Posts Tagged ‘मंगती’

धारचूला से गाला

अप्रैल 22, 2011

धारचूला से गाला(वाया मंगती)
गाला की ऊँचाई 2378 मीटर
9 जून2010 छठा दिन

चूकिं आज यात्रा शुरु करने का समय सुबह नौ बजे निश्चित हुआ था इसलिए सभी आराम से सोकर उठे। सामान तो रात को ही लगाकर सोए थे। सुबह कमरे में ही चाय आ गयी। स्नान आदि से निवृत्त होकर नीचे हॉल में जाकर देखा तो सभी यात्री अपना लगेज वहाँ लाकर रख रहे थे। सामने ही इलेक्ट्रोनिक-तराजू रखा था। बालाजी तथा अन्य यात्री सामान का वजन करवा रहे थे। हमने भी अपना लगेज वहाँ लाकर तुलवा दिया। सभी ने दिल्ली में मिले अपने-अपने बेंत ले लिए और मार्कर से अपना-अपना नाम लिख लिया।
दूसरी ओर पोनी-पोर्टर के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा था। हमने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और स्लिप लेकर नाश्ता करने चले गए। नाश्ते में छोले-पूरी और दही था। सभी अपने-अपने में व्यस्त थे।
हम और वीना मैसूर सब काम से निवृत्त होकर कुछ फोटोग्राफ्स लेने लगे और बाद में रिसेप्शन के पास पड़े सोफों पर बैठ गए। जब एलओ की सीटी बजी तो उठकर वहाँ पहुँच गए। उन्होंने ग्रुप्स बनाए और जीप में बैठने को कहा। हमारा पूरा ग्रुप एक ही जीप में था। साढ़े नौ बजे के आसपास जय भोले की ध्वनि के साथ हमने धारचूला छोड़ दिया।
धारचूला इस यात्रा में आखिरी बड़ा शहर है। काली नदी के किनारे चलते हुए ठेठ पहाड़ी रास्ते पर अभी कुछ ही दूर चले थे कि जीप रोक दी गयीं। सीमा-सड़क-सुरक्षा-बल के जावानों ने बताया कि मंगती तक जाने वाले मार्ग पर काम प्रगति पर है इसलिए डाइनामाइट लगाकर पहाड़ गिराए जा रहे हैं। लगभग तीन घंटे हम वही तेज धूप में रुके रहे। जीप में अंदर बैठने का मन नहीं और बाहर प्रचंड सूर्य झुलसा रहा था। बोतलों का पानी समाप्त हो चला तो यात्रियों ने पास में ही बहते झरने से पानी लेकर पीना शुरु कर दिया।
कुछ यात्री पैदल जाकर डाइनामाइट लगाकर पहाड़ गिराने का दृश्य देखने आगे चले गए, पर वहीं तक पहुँच पाए जहाँ तक खतरा नहीं था। पहाड तोड़कर सड़क से मलवा हटाने पर ही हमारी जीपों को आगे बढ़ने दिया गया।
लगभग ढाई बजे जीप मंगती छोड़कर चलीं गयीं। धूप के बीच रुक-रुक कर बारिश भी हो रही थी। रास्ता पूरी तरह गीला था। मिट्टी का गारा बना हुआ था। पैर गारे में फंस रहे थे।
गाइड और एलओ के साथ सभी खड़े थे। यहीं से हमे पोनी और पोर्टर मिलने थे। वही ठेकेदार जिसने सुबह रजिस्ट्रेशन किया था, यहाँ खड़ा मिला और डिमांड के अनुसार पोनी और पोर्टर मिलवा दिए। जिन्होंने पोनी और पोर्टर नहीं मांगे थे वह यात्री एलओ से कहकर पुराने यात्री जुनेजाजी के साथ पैदल चल पड़े।
यहाँ से गाला का रास्ता बहुत चढ़ाई वाला नहीं था और लगभग तीन-साढ़े तीन घंटे का ही था सो एलओ ने सभी को पैदल चलने की सलाह दी पर मैं सुबह जीप में बैठे रहने से बहुत बोर हो गयी थी और जल्दी पड़ाव पर पहुंचना चाहती थी इसलिए पोर्टर को अपना हाथ वाला थैला पकड़ाकर पोनी मिलते ही उस पर चढ़ कर चल पड़ी।
बाद में पता चला कि स्नेहलता और वीना मैसूर भी घोड़े पर चढ़कर आ रहीं थी पर स्नेहलताजी घोड़े से असंतुलित होकर गिर गयीं थीं भोले की कृपा से चोट नहीं आयी थी। पर वह थोड़ी परेशान अवश्य हुयीं थीं।
बीच में एक बार पोनी चलाने वाले लड़के ने किसी पहाड़ी गांव में चाय की दुकान पर मुझे उतारा। वहाँ अन्य यात्री भी चाय पी रहे थे, भीड़ सी थी। दुकान बहुत छोटी थी। मैं दुकान के सामने दूसरी ओर पत्थर पर जाकर बैठ गयी। दो लड़कियाँ चाय लेकर आयीं। मैंने उनसे पूछा तो पता चला कि वह इसी गांव की हैं। धारचूला में बी.ए. की पढ़ाई कर रही थीं। इस समय कैलाश-मानसरोवर और छोटा-कैलाश के यात्री यहाँ से गुजरते हैं तो कुछ बिक्री होजाती है इसलिए यहाँ आयी हुयी थीं।
चाय पीकर हम जल्दी ही चल पड़े। रास्ते में बारिश होने लगी। बारिश के कारण अंधेरा घिर गया था पर तब तक हम गाला के गेस्ट हाऊस में पहुँच गए।
घुसते ही एक नया अध-बना बड़ा सा कमरा था जहाँ चौदह तख्त और बिस्तर लगे थे। हमें वहाँ ठहरना था। एलओ पहले ही आगए थे और कमरे बांट दिए थे। उन्होंने यह कमरा सभी ग्यारह स्त्रियों को दिया था पर यात्री थके होने के कारण अपनी पसंद से रुक गए। हमारे कमरे में चार दंपत्ती और हम चार स्त्रियाँ ठहर गए।
सुबह से भूखे थे सो सभी खाना खाने पहुँच गए। खाना बनाने वाले तेजी से रोटियाँ नहीं सेंक पा रहे थे। जबकि यात्री बहुत भूखे थे । रोटी की आपाधापी सी हो रही थी।
वहाँ सेटेलाइट-फॉन की सुविधा भी थी। हम खाना खाकर फोन करने की लाइन में लग गए। सामने यात्री खुले में एलओ के साथ मुंडेर-सी पर बैठकर कुछ मनोरंजक कार्यक्रम करके महौल को खुशनुमा बना रहे थे। मुंडेर से प्राकृतिक दृश्य जान लेने को आतुर थे। हमने कैमरे में उन्हें संजोया।
धीरे-धीरे सभी वहाँ पहुँच गए। जब पुनः बारिश होने लगी तो सभी अपने-अपने कमरे में आकर सो गए।
’सूप लो’ की तेज आवाज से नींद खुल गयी गर्म सूप पीकर थोड़ी राहत मिली। सबने बिस्तर में बैठे-बैठे ही कुछ देर तक कीर्तन किया।
रात का भोजन जल्दी तैयार हो गया था, पर किसी को तेज भूख नहीं थी। एलओ साहब ने सभी को जबरद्स्ती बुलवाकर थोड़ा-बहुत अवश्य खाने को कहा। सभी ने उनका कहना माना।
कल छः बजे यात्रा शुरु करनी थी सो अपने कमरे में आकर सो गए।
बाहर तेज बारिश हो रही थी। लाइट नहीं थी मोमबती बंद करके सब लेट गए, पर अचानक कमरे के दरवाजे खटखटाने की आवाज से आँख खुल गयी।
दरवाजा खोलने पर कु.मं.वि.नि. का कर्मचारी आया और कह ने लगा, ’यहाँ एक महिला-यात्री को ठहराना है। वह आदि कैलाश की यात्रा पर रास्ते में बीमार हो जाने पर वापिस आ रहीं हैं।’ जल्दी से एक बिस्तर लगाया गया। तभी एक दक्षिण-भाषी स्त्री कराहतीं हुईं कमरे में लायीं गयी और बिस्तर पर लिटा दीं गयीं। चूंकि उनकी बात किसी को समझ नहीं आरही थी तो हमने वीनामैसूर और श्रीमति से उनका हाल पूछने और परेशानी समझने को कहा।
पता चला कि नवींढंग में मौसम खराब होने के कारण वह चल नहीं पा रहीं थी, उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी और घोड़े पर उनकी पीठ में दर्द होता था सो वह वापिस लौटा दीं गयीं। उनको खाना खिलाकर लिटा दिया गया। हम सब भी थके हुए थे सो बिस्तर पर पड़ते ही सो गए।


%d bloggers like this: